India

May 02 2023, 12:32

केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला, भस्मासुर कहने पर मचा बवाल

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर हैं। बीजेपी लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है। केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने नीतीश कुमार की तुलना भस्मासुर से कर दी। कहा कि अति पिछड़ों को सताने और अत्याचार करने वाली राजद के साथ नीतीश कुमार ने सत्ता की साझेदारी कर ली। नित्यानंद राय सोमवार को पटना के चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए थे। जहां उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। और केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाईं।

नीतीश की तुलना भस्मासुर से की

नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार भस्मासुर हैं। जैसे भगवान शंकर ने भस्मासु को वरदान दिया था। लेकिन उस ने उन्हीं पर हाथ रखने की कोशिश की। वैसे ही नीतीश कुमार को ताकत अति पिछड़ों ने दी। लेकिन उन्होने ऐसे उस दल के साथ सत्ता की साझेदारी की। जिसने अति पिछड़ों को सताया और अत्याचार किया। बीते 15 सालों में राजद की सरकार में अति पिछड़ों को अपमानित किया गया। फिर चाहे वो लालू यादव हो या तेजस्वी यादव, उन्ही से नीतीश ने हाथ मिलाया। 

पीएम बनने का देख रहे सपना

इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर नित्यानंद राय ने कहा था कि सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, 40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। 

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हैं। जिसके तहत उन्होने हाल ही में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।

India

May 02 2023, 12:19

*कनाडा में मोस्ट वांटेड हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, घोषित किया गया 1.5 करोड़ का इनाम, मूसेवाला मर्डर में आया था नाम*

#goldy_brar_name_in_canada_police_25_most_wanted_criminals

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया है। इस लिस्ट गोल्डी बराड़ का नाम 15वें नंबर पर है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने सोमवार को एक सूची 'बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम' में जारी की। इस सूची में गोल्डी बराड़ का नाम भी है। उसका नाम पंद्रहवें नंबर पर शामिल है।उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है। गोल्डी पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम है।

इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसे भारत सरकार के कहने पर जारी किया गया था। गोल्डी बराड़ पहले ही भारत सरकार द्वारा वांटेड है। इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध जोड़े गए हैं।

गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। 29 मई, 2022 को जब मनसा में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहला वो शख्स था जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ पर आरोप है कि कनाडा में बैठकर उसने मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी लिखी थी। घटना को अंजाम देने के लिए वो लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनकी मदद कर रहा था।

India

May 02 2023, 11:38

*कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन पर बैन का वादा, जानें और क्या-क्या पिटारे में*

#congressreleasedmanifestoforkarnataka_elections

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान में बस कुछ ही दिन बचे हैं। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वरजी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

बजरंग दल और पीएफआई पर लगेगा बैन का वादा

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं। कांग्रेस की ओर से घोषणापत्र जारी करने के दौरान कहा गया कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र है। बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों या फिर संगठनों की ओर से किसी बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों को संविधान या फिर कानून का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने समेत कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि कर्नाटक में सत्ता में लौटने पर उसकी सरकार 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना बहाल कर देगी।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि पार्टी की सरकार आने के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिया जाएगा।

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की जाएगी

कांग्रेस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना चालू की जाएगी।गृह लक्ष्मी योजना की स्कीम के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपए मिलेंगे, यही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में खाली पदों का भरने का वादा किया है।

बेरोजगार स्नातकों का भी ऱखा ख्याल

घोषणापत्र में बेरोजगार स्नातकों का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की छूट दी जाएगी।

हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक/लिंगायत और वोक्कलिगास और अन्य समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए सीलिंग और आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 75% करने का वादा किया है।

India

May 02 2023, 10:45

*मौसम ने बदला मिजाज, मई में हुआ ठंड का एहसास,11 राज्यों में तेज बारिश के आसार*

#heavyraininshimlatemperaturedroppedindelhincrandother_state

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली।मई की शुरुआत आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी से होती थी, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी समेत ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक देशभर में आज 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है। दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा

मौसम के बदले मिजाज के बाद अमूमन गर्म रहने वाले मई के महीने में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी तीन से चार दिनों तक बारिश और आंधी के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा।

अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है। 5 मई तक देश के किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं है।मंगलवार 2 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 19 न्यूनतम तापमान डिग्री रहने के आसार हैं। साथ ही 30-40 किमी की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश के साथ 40-50 किमी की तेज हवाएं भी चलेंगी।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने का अनुमान जताया गया है। वहीं, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।वहीं मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिलहाल बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं उत्तराखंड के भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र में भी आज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है। 

सात के बाद बढ़ेगा तापमान

तीन मई को ठंडक बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहेगा। चार मई के बाद तापमान में इजाफा शुरू हो जाएगा। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद 5 व 6 मई को मौसम शुष्क रहेगा। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रहेगा। 7 मई को तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।

India

May 02 2023, 09:55

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, लोहे की रॉड किया गया हमला

#gangster_tillu_tajpuriya_killed_in_tihar_jai

तिहाड़ जेल से बड़ी खबर आई है। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की जेल के मंडोली जेल में मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई।मंगलवार की सुबह जेल में बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर उस पर हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि उस पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था।टिल्ली दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में आरोपी था।

जेल अधिकारियों का कहना है कि ताजपुरिया के विरोधी गुट ने लोहे की रॉड घोंपकर टिल्लू की हत्या की।जेल अधिकारियों का कहना है कि टिल्लू को घायल अवस्था में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में रॉड से हमला कर मार डाला। जेल अधिकारी टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर भी पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि जेल के दो लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टिल्लू को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमले में जख्मी रोहित का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है।पुलिस जांच में जुटी है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 में बदमाशों ने दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था। रोहिणी कोर्ट संख्या 207 में जितेंद्र उर्फ गोगी के घुसते ही हमलावरों ने गोलियां बरसाई थी। दोनों आरोपी वकीलों के भेष में आए थे। इस हमले में गोगी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दोनों हमलावरों को पुलिस ने कोर्ट रूम में मार गिराया।

टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और टिल्लू आपस में जिगरी दोस्त थे। लेकिन, कॉलेज में चुनाव के दौरान दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। इसकी वजह थी। क्योंकि दोनों अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी कैंपन कर रहे थे। कॉलेज से निकलकर दोनों अपराध की दुनिया में आ गए। इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर हमले करने लगे।

India

May 01 2023, 19:20

सीएम योगी के मुरादाबाद पहुंचते ही जय श्रीराम का उदघोष, गूंजा ‘देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया’

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के स्वागत में जोरगार नारों ने रामलीला मैदान का क्षेत्र गूंज उठा। नारे लगे कि देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और मुरादाबाद के विकास की उपलब्धि गिनाई और विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला।

रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं किसी की बपौती

मुरादाबाद में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब दो घंटे के बाद पहुंचे। मुख्यमंत्री के आते ही जय श्री राम के नारों से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद आज देश के एक्सपोर्ट का हब बन चुका है। पीतल नगरी भी अब स्मार्ट सिटी भी बन गई है। योगी ने कहा कि अब यूपी में शांति का माहौल है और कानून का राज स्थापित किया गया है। बोले-यूपी मेंं रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई-बहन की जोड़ी हो या बुआ-बबुआ की जोड़ी, इन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। उन्होंने पीतल नगरी के विकास के लिए भाजपा की जीत को जरूरी बताया और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में देश का विकास हुआ है और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विश्व में देश का मान बढ़ा है। भारत ने कोरोना काल में कईदेशों की मदद की और देशवासियों को मुफ्त वेक्सीन व राशन दिया गया। सरकार गरीबों के साथ किसानों की मदद कर रही है और सभी को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत महापौर प्रत्याश्ी विनोद अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सत्यपाल सैनी, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर समेत महानगर कमेटी और भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शामिल रहे।

India

May 01 2023, 18:12

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर फिर से मथुरा की अदालत में होगी सुनवाई

डेस्क: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच चल रहे जमीन विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीधे तौर पर फैसला सुनाने के बजाय मामले को वापस मथुरा की अदालत में भेज दिया है। हाई कोर्ट ने मथुरा की जिला अदालत को इस मामले में फिर से नए सिरे से सुनवाई कर फैसला सुनाने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने मथुरा की अदालत से यह भी कहा है कि वह इस केस से जुड़े पक्षकारों की सभी दलीलों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला पारित करे। 

हाई कोर्ट के फैसले का हिंदू पक्ष ने किया स्वागत

हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद मथुरा जमीन विवाद मामले की जांच एक बार फिर से अब मथुरा की जिला अदालत ही करेगी। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट की याचिका को निस्तारित करते हुए जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट के फैसले का हिंदू पक्ष ने स्वागत किया है। हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि हाई कोर्ट के इस फैसले से केस की सुनवाई दोबारा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। दोबारा सुनवाई शुरू होने पर उनकी संभावनाएं बरकरार रहेंगी। दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह इस फैसले की समीक्षा करेगा। उसके बाद ही अपनी कोई प्रतिक्रिया देगा।

13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग

दरअसल, साल 2020 में भगवान श्री कृष्ण विराजमान के वाद मित्र के तौर पर मथुरा की अदालत में एक सिविल वाद दायर किया गया। इस वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद की 13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई। यह दलील दी गई कि जमीन विवाद को लेकर 20 जुलाई 1973 के आपसी समझौते के फैसले को रद्द कर दिया जाए और विवादित जमीन हिंदुओं को दी जाए। मथुरा के सिविल जज ने 30 सितंबर 2020 को यह सिविल वाद यानी अर्जी खारिज कर दी।

1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की दी गई दलील

याचिकाकर्ताओं ने इस फैसले को जिला जज की कोर्ट में चुनौती दी। इस रिवीजन अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला जज की अदालत ने 19 मई 2022 को अपना फैसला सुनाया। फैसले में सिविल कोर्ट के वाद खारिज होने के आदेश को रद्द कर दिया गया और सुनवाई करने का आदेश दिया गया। जिला जज के आदेश पर सिविल कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। जिला जज के इस आदेश को शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी। दलील दी गई कि 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत इस मामले में सुनवाई नहीं की जा सकती। इसके अलावा जमीन की बाजारू कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है, इसलिए जिला जज की कोर्ट को मामले में सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार ही नहीं है। मस्जिद ट्रस्ट और वक्फ बोर्ड की अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर रोक लगा दी थी।

India

May 01 2023, 16:59

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार में धार्मिक कार्यक्रम थम नहीं रहा घमासान, अब नीतीश के मंत्री ने किया विरोध

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार में धार्मिक कार्यक्रम पर राजनीति का सिलसिला थम नहीं रहा। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। बिहार की सत्ताधारी महागठबंधन के नेता बागेश्वर सरकार के विरोध में आग उगल रहे हैं तो विपक्षी दल बीजेपी उनके समर्थन में सड़क पर उतरने को तैयार है। तेज प्रताप, जगदानंद और पप्पू के बाद नीतीश कुमार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बागेश्वर सरकार पर घातक बड़ा दिया है। 

नीतीश कुमार की सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आगमन पर तीखा बयान देकर प्रदेश में नया सियासी उपद्रव खड़ा कर दिया है। सुरेंद्र राम ने कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ढोंगी हैं। वे लोगों को भ्रमित करते हैं। ऐसे ढोंगी बाबाओं की वजह से हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति बदनाम हो रही है। ऐसे लोगों का मैं विरोध करता हूं और जनता को भी उनका बहिष्कार करना चाहिए। मंत्री सुरेंद्र राम ने लोगों को धीरेंद्र शास्त्री से बचने की सलाह दी।

मीडिया को दिए बयान में मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि मैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन कार्यक्रम का बहिष्कार करूंगा और मेरे समर्थक भी उनका विरोध करेंगे। इससे पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में प्रवचन कार्यक्रम पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोई भी आजकल बाबा बन जाता है। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। राजद अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि यह लोग जेल में नहीं हैं। इसका मुझे बहुत अफसोस है।

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार में धार्मिक आयोजन पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबाओं को चाइना बॉर्डर पर भेज देना चाहिए। बिहार में इनके लिए कोई स्थान नहीं है।

बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव पटना में बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम का शुरू से विरोध कर रहे हैं। घोषणा के साथ ही तेज प्रताप ने कहा था कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में हिंदू-मुस्लिम कराने आ रहे हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेर लेंगे और उनका कार्यक्रम नहीं होने देंगे।

इधर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता बागेश्वर सरकार के समर्थन में हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनौती दी थी कि किस में हिम्मत है जो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोक लेगा। पार्टी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने बाबा के समर्थन में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी वहीं, पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उनके कार्यक्रम का विरोध करने पर लालू एंड फैमिली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि इन लोगों को घोटालेबाज और माफिया लोग अच्छे लगते हैं। जिन से माल मिलता है तो मॉल बनता है।

बता दें कि पटना में 13 मई से 17 मई के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम है। बागेश्वर सरकार बिहार की राजधानी में हनुमान कथा का वाचन करेंगे। इसके पहले 12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजक जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटे हैं। धीरेरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई जगह उनका समर्थन होता है तो कई जगह उनका विरोध भी किया जाता है।

India

May 01 2023, 16:57

लगने जा रहा है 05 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण, गुस्सा किया तो 15 दिन तक पड़ सकता है भारी, पढ़िए, इस दौरान क्या करें और क्या न करें

साल का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई यानी शुक्रवार को लगने जा रहा है। यह एक उप छाया चंद्र ग्रहण होगा , इसलिए यह भारत में दृश्यामान नहीं होगा। लेकिन फिर भी इसका असर देश और दुनिया पर देखने को मिलेगा। चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है। इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है। नामित चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि यह ग्रहण 139 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर लगने जा रहा है। धार्मिक नजरिए से ग्रहण की घटना को बहुत ही अशुभ माना जाता है। 

05 मई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण एक उप छाया चंद्र ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन यह चंद्र ग्रहण यूरोप , मध्य एशिया , ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका , अटलांटिक , हिंद महासागर और अंटार्कटिका जैसी जगहों पर दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार 05 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण संबंधित देशों में रात 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।

 

ज्योतिषाचार्य ने बताया 

चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा संरेखित होते हैं इसलिए पृथ्वी दोनों के बीच आ जाती है और चंद्रमा कुछ समय के लिए पृथ्वी की छाया में चला जाता है।

चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाएं रखें निम्न बातों का ध्यान

1. चंद्रग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

2. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाना पकाने या खाने से बचना चाहिए।

3. गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी चाकू - कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें

1. चंद्र ग्रहण के दौरान क्रोध न करें। क्रोध करने से अगले 15 दिन आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं।

2. चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण न करें। साथ ही पूजा - पाठ करना भी वर्जित माना जाता है।

3. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए। इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं।

4. चंद्र ग्रहण के दौरान व्यक्ति को किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है।

5. ग्रहण की अवधि में पति - पत्‍नी को अवांछित हरकतों से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर की सुख - शांति में खलल पैदा हो सकता है।

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें।

1. चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है।

2. चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके गरीबों को दान देना चाहिए।

3. चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए। ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है।

4. ग्रहण के समय गायों को घास , पक्षियों को अन्न और जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।

 

सर्विदित है कि यह चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 04 घंटे 15 मिनट की होगी। साथ ही यह चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है। यहां चंद्रमा केतु की युति बन रही है। इस स्थिति में चंद्रमा की पहली दृष्टि मेष राशि पर होगी। इसलिए इस चंद्र ग्रहण से मेष और तुला राशि वालों को सावधान रहना होगा।

India

May 01 2023, 15:47

केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों के मददगार 14 मैसेंजर ऐप को किया बैन

डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार आतंकी समूहों की कमर तोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। इन ऐप्स का प्रयोग पाकिस्तान से निर्देश प्राप्त करने के लिए किया जाता था। सरकार ने यह कदम रक्षा बलों, खुफिया सूचनाओं और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक, जिन एप्लिकेशन को सरकार ने ब्लॉक किया है। उन ऐप्स में क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रीमा आदि शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि एजेंसियों ने पाया कि इन ऐप्स के जरिए घाटी में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑम ग्राउंड वर्कर्स के साथ बातचीत करने के लिए कर रहे थे। सरकार ने यह भी पाया कि ब्लॉक किए गए ऐप्स का भारत में कोई प्रतिनिधि नहीं है।

भारत में नहीं है इन ऐप्स का कोई ऑफिस

भारतीय कानून के मुताबिक, जानकारी मांगने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता था। एजेंसियों ने कई मौकों पर ऐप मैनेजमेंट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन भारत में संपर्क करने के लिए कोई इनका ऑफिस नहीं था। इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है।

सूत्रों ने आगे कहा, इनमें से अधिकतर ऐप्स को यूजर्स को गुमनामी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था और इनके फीचर्स की वजह से एजेंसियों को इन यूजर्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। एजेंसियों के माध्यम से गृह मंत्रालय ने पाया था कि ये मोबाइल ऐप आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने में मदद करते थे।

सरकार पहले भी कर चुकी है इस तरह की कार्रवाई

मोबाइल एप्लिकेशन पर केंद्र सरकार की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है, क्योंकि सरकार ने इससे पहले भी देश की सुरक्षा को देखते हुए सैकड़ों ऐप्स के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने लगभग 250 चीनी ऐप्स पर भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के प्रतिकूल होने का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन ऐप्स में टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, जेंडर, कैंस्कैनर जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन, पबजी मोबाइल और गरेना फ्री फायर जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम शामिल हैं।